ASANSOLASANSOL-BURNPUR

ASANSOL UTSAV 12 नवंबर से

बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल उत्सव ASANSOL UTSAV की तैयारियों को लेकर राज्य के कानून एवं लोक निर्माण विभाग मंत्री मलय घटक की अध्यक्षता में शनिवार शाम को कल्याणपुर शुभम मैरेज हॉल  में बैठक की गई। बैठक में 12 नवंबर से 21 नवंबर तक आसनसोल उत्सव ASANSOL UTSAV आयोजन का निर्णय लिया गया। इस दौरान स्टाल एवं कार्यक्रमों के प्राथमिक स्तर की चर्चा हुई। आयोजन कमेटी के पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई। बैठक में अनिमेष दास, राजा बागची, अजय प्रसाद, दीपक तलापात्रा, सूरज शर्मा आदि मौजूद थे।

ASANSOL UTSAV

गौरतलब है कि कोरोना संकट के कारण 2020 के छठवें आसनसोल उत्सव का आय़ोजन इसी वर्ष फरवरी में किया गया था। वहीं यह ASANSOL UTSAV का सांतवां संस्करण है। इसमें विभिन्न उत्पादों एवं खानपान के स्टॉल के साथ ही रंगारंग सांस्कृतिक आयोजन किये जाते हैं। यह उत्सव आसनसोलवासियों के लिए आकर्षण का केन्द्र है। जिसका इंतजार आसनसोलवासी साल भर करते हैं। आसनसोल उत्सव को लेकर तैयारी शुरू कर दी गई है।

Gulab Cyclone : बुध तक बारिश का अलर्ट, दीघा में 2 डूबे, जिलों में कंट्रोल रूम,क्विक रिस्पॉन्स टीम

Leave a Reply