ASANSOL

जयदेव सीबीआई रिमांड पर, सफ़ेदपोश लोगों की क्या भूमिका थी सीबीआई कुंडली खंगाल रही

बंगाल मिरर, एस सिंह(क्राइम रिपोर्टर), आसनसोल : कोयला तस्करी के मामले में गिरफ्तार लाला के चार सहयोगियों से सीबीआई निजाम पैलेस में रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है। जयदेव मंडल की चार दिन की रिमांड अवधि पूरी होने के बाद जयदेव को सीबीआई आज फिर आसनसोल कोर्ट ले आई।वहीं नारायण खड़का उर्फ नंदा, गुरुपद माजी तथा नीरद बरण मंडल से सीबीआई अभी भी जांच कर राज उगलवा रही है। अब देखना यह होगा कि इन चारों से सीबीआई को कुछ अहम सुराग मिलते हैं या नहीं।

सीबीआई अदालत में पेश कर 7 दिन की पुलिस रिमांड की मांग की जहाँ बचाव पक्ष से शेखर कुंडू ने सीबीआई की रिमांड अर्ज़ी का जोरदार विरोध किया एवंग कोयला तस्कर जयदेव मंडल की ज़मानत की मांग की वहीं सीबीआई के वकील राकेश कुमार ने आरोपित की जमानत अर्जी का विरोध किया एवंग उसे कस्टडी में रखकर पूछताछ करने के लिए सीबीआई को ओर मौका देने की मांग की सीबीआई जज जयश्री बनर्जी ने दोनों पक्षों के सुनने के उपरांत आरोपित को 3 दिन के सीबीआई रिमांड पर भेजा अब उसकी पेशी 4 अक्टूबर को होगी

वहीं सीबीआई जयदेव मंडल को लेकर कोलकता निज़ाम पैलेस के लिए रवाना हो गयी जहाँ उससे लंबी पूछताछ होगी कि वह और उसके तीन साथी निरोद बरन मंडल नारायण खड़का एवंग गुरुपद माझी ने लाला के साथ मिलकर जो 1374 करोड़ रुपये का कोयला तस्करी की है इसमें किन किन सीआईएसएफ के तथा रेल के एवंग पुलिस अधिकारी के अलावा इसीएल के किन किन अधिकारियों के मिली भगत से यह कोयला तस्करी का लंबा खेल में सियासत के कौन कौन सफ़ेदपोश लोगों की क्या भूमिका थी सीबीआई सभी लोगों का कुंडली खंगाल रही है सीबीआई का कहना है कि लाला तो 2015 से कोयला तस्करी में लिप्त है लेकिन जयदेव मंडल तो बाम शासनकाल से ही कोयला तस्करी में लिप्त है एवंग इसके सबसे करीब सहयोगी इज़के 3 पार्टनर्स है जो कि सीबीआई कस्टडी में है जिन्हे 4 अक्टूबर को सीबीआई अदालत में पेश किया जाएगा

CBI ने जयदेव को 4, नीरोद, गुरुपद, नारायण को 7 दिन की रिमांड पर लिया, उगलवायेगी किस-किस को जाता पैसा था, ढूंढेगी लाला का सुराग 

जयदेव समेत 4 की गिरफ्तारी से कईयों की उड़ी नींद, कल आसनसोल CBI विशेष कोर्ट में होगी पेशी

Breaking : CBI ने नारायण, जयदेव , नीरद और गुरुपद को दबोचा, coal smuggling में पहली गिरफ्तारी

Leave a Reply