KULTI-BARAKAR

शिवसेना नेता शामिल हुए कांग्रेस में

बंगाल मिरर, साबिर अली, कुल्टी- कुल्टी शिवसेना के मनीष बर्नवाल (माणिक) के पूरे ब्लॉक कमेटी ने आज शिवसेना छोड़ भारतीय कांग्रेस में जिला अध्यक्ष देवेश चक्रवती एवं कुल्टी ब्लॉक अध्यक्ष चंडीदास चटर्जी के नेतृत्व में शामिल हुआ।  मनीष ने कहा कि कुछ लोग कह रहे हैं सामने कॉरपोरेशन इलेक्शन है, इसलिए टिकट के लालच से कांग्रेस जॉइनिंग किए हैं l लेकिन मनीष ने बताया कि मैं कोई चुनाव लड़ने का मन नहीं बनाया हूं मैं जनता का सेवक हूं और एक सेवक बनकर ही काम करूंगा, आप जान रहे हैं कि पूरे भारत में जो वादा करके भाजपा सरकार बनाई थी प्रतिवर्ष दो करोड़ रोजगार देगी तो वह भाजपा वह मोदी नहीं कर पाया है।

रोजगार और महंगाई को देखते हुए मैं कांग्रेस में शामिल हुआ हूं क्योंकि आज तृणमूल जो भाजपा नेता के खिलाफ नारा लगाती है। वही भाजपा नेता को शाम को टीएमसी में सामिल कर लेती है जो भाजपा टीएमसी के खिलाफ चोर लुटेरे सिंडिकेट का नारा लगाता हैं। वही टीएमसी नेता को भाजपा में शामिल कर लेता है इस तरह का दोहरा चरित्र टीएमसी और बीजेपी कर रही है आम जनता की नहीं सोचती है भाजपा सांप्रदायिकता करती है और टीएमसी भी एक ही पक्ष के लोगों को तवज्जो देती  हैं। लेकिन भारत हिंदू मुसलमान से नहीं चलता है भारत स्वतंत्र देश है यहां पर सभी वर्ग को एक समान स्वतंत्र अधिकार है कांग्रेस पार्टी कभी भी कोई भी कोई वर्ग को लेकर राजनीतिक नहीं करती है हर समय गरीब जनता के लिए सोचती है। कार्यक्रम में सुकांत दास, जाकिर हहुसैन, एस.एम मुस्तफा, मोहम्मद सिराजुल, और सबीर मुद्दीन आदि कांग्रेस नेता उपस्थित थे।

Leave a Reply