ASANSOL

ADPC दक्षिण थाना की मानवीय पहल, प्रभावितों को दिये वस्त्र, खाद्य सामग्री

बंगाल मिरर, एस सिंह(क्राइम रिपोर्टर) आसनसोल : आसनसोल में ” गुलाब ” चक्रवात तूफान ने जो तबाही मचाई है हज़ारों हज़ार लोग घर से बेघर हो गए खाद्य सामग्री से लेकर सारे सामान तबाह व बरबाद हो गए। संकट की इस घड़ी में आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस के आसनसोल दक्षिण थाना की ओर से सामाजिक दायित्व के तहत कालीपहाड़ी में प्रभावितों के बीच राहत सामग्री वितरित की गई।

यहां एसीपी मानवेन्द्र दास, आसनसोल दक्षिण थाना प्रभारी अभिजीत चटर्जी काली पहाड़ी बाढ़ पीड़ित क्षेत्र का दौरा काली पहाड़ी क्षेत्र के लोगों को खाद्य सामग्री तथा वस्त्र वितरण किया । इलाके के बच्चों को अपने गोद मे उठाकर उन्हें प्यार किया बच्चों को चाकलेट एवं सामग्री दी। पुलिस के इस मानवीय पहल की सभी प्रशंसा कर रहे हैं। इस दौरान युवा टीएमसी नेता प्रमोद सिंह, पिन्टू गुप्ता आदि मौजूद थे। 

आसनसोल में स्थिति बहुत ही खराब, आईएनटीटीयूसी जिला अध्यक्ष का बाजार में दौरा

Breaking : Mamata Banerjee रिकार्ड 58 हजार से वोटों से जीती 

Leave a Reply