West Bengal

Breaking : Mamata Banerjee रिकार्ड 58 हजार से वोटों से जीती

बंगाल मिरर, कोलकाता : टीएमसी सुप्रीमो सह राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी Mamata Banerjee ने भवानीपुर से रिकॉर्ड 58 हजार से अधिक  वोटों से ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। उन्होंने 2011 में यहां से 54  हजार वोटों से जीत दर्ज की थी। लेकिन उन्होंने यहां रिकार्ड वोट से जीत दर्ज की।    सिर्फ बंगाल ही नहीं बल्कि पूरे देश की नजर आज भवानीपुर पर टिकी थी। अधिकांश लोग यहां से मुख्यमंत्री सह टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी की जीत तय मान रहे थे।  

भवानीपुर सीट ममता बनर्जी की पारंपरिक सीट रही है। नंदीग्राम से चुनाव हारने के बाद वह यहां से उपचुनाव लड़ रही थी। उनके सामने भाजपा ने प्रियंका टिबरेवाल को उतारा था। टीएमसी के सभी नेता 50 हजार से अधिक वोटों से जीत का दावा कर रहे थे। वैसा ही हुआ। वहीं समशेरगंज और जंगीपुर में भी टीएमसी जीत की ओर बढ़ रही है। इसके साथ ही टीएमसी ने अब 2024 के लोकसभा चुनाव पर नजरें गड़ा दी है।

Leave a Reply