ASANSOL

तृणमूल कांग्रेस अल्पसंख्यक सेल द्वारा टीकाकरण शिविर

बंगाल मिरर, साबिर अली, कुल्टी : कुल्टी ब्लाक तृणमूल कांग्रेस के अल्पसंख्यक सेल द्वारा कोरोना वैक्सीन शिविर का आयोजन कर आसपास के लगभग 300 लोगों को टीकाकरण किया गया। इस संबंध में बताया जाता है कि डिसरगढ़ स्थित शेरशाह दरगाह शरीफ के निकट स्थित एक हाल में टीकाकरण शिविर का व्यवस्था किया गया । टीकाकरण शिविर का उद्घाटन टीएमसी के जिला चेयरमैन उज्जवल चटर्जी ने फीता काटकर किया ।

इसके बाद कुल्टी ब्लाक अल्पसंख्यक सेल द्वारा चेयरमैन श्री चटर्जी को शॉल ओढ़ाकर तथा फूलों का गुलदस्ता भेंट कर सम्मानित किया है इस अवसर पर टीएमसी के अल्पसंख्यक सेल के ब्लॉक अध्यक्ष अमजद अंसारी ,नगर निगम के प्रशासक बोर्ड सदस्य मीर हासिम ,कुल्टी होकर यूनियन अध्यक्ष राजा मोबीन ,मनोवर अली ,जावेद मास्टर, साजन कादरी, मुख्तार शाह ,सहित अन्य लोग शामिल थे ।

NJCS बैठक 21 को, इस्पात कर्मियों का 57 महीनों का इंतजार होगा खत्म ?

ई-चालान से पूजा बाद मिलेगा बालू, कीमतें हुई दोगुनी, बिगड़ा बजट 

Leave a Reply