ASANSOLKULTI-BARAKAR

नियामतपुर पुलिस ने 9 साइबर अपराधियों को दबोचा

बंगाल मिरर, साबिर अली, कुल्टी : कुल्टी थाना के नियामतपुर फाड़ी पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर रविवार की रात साइबर ठग गिरोह के 9 सदस्यों को लच्छीपुर इलाके से गिरफ्तार किया। पुलिस सूत्रों के अनुसार गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने अभियान चलाकर साइबर क्राइमर करने वाले टीम को जो बोलेरो गाड़ी से पैसा कलेक्शन का जा रहे थे।इसी क्रम में लच्छीपुर इलाके में पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया।आरोपियों के पास से डेढ़ लाख रुपया नकद और 5 एटीएम कार्ड पुलिस ने बरामद किया। पुलिस का कहना है सभी आरोपियों को 14 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा। 9 लोगों में 7 लोग झारखंड के और एक पुरूलिया तथा एक चिनाकुड़ी के रहने वाले हैं।

Leave a Reply