ASANSOL-BURNPUR

Burnpur शिवस्थान में पगड़ी वितरण पहुंचे मंत्री, शांतिनगर में अभिजीत-रॉकेट ने भांजी लाठी

बंगाल मिरर, एस सिंह, बर्नपुर : शुक्रवार को विजयदशमी के अवसर पर शिव स्थान महावीर दल अखाड़ा (सेंट्रल अखाड़ा) द्वारा पगड़ी वितरण समारोह का आयोजन बर्नपुर(BURNPUR) शिवस्थान मंदिर परिसर में किया गया।जहां मुख्य अतिथि राज्य के लोक निर्माण व कानून मंत्री मलय घटक, पूर्व विधायक सोहराब अली, बेस्ट बंगाल प्राइमरी टीचर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक रुद्र, पवन गुटगुटिया,  प्रबीर धर, राजेश सिंह, आदि अतिथि के रूप में मौजूद रहे। वहीँ आयोजक कमेटी के  महासचिव गौरी शंकर सिंह, जसवंत सिंह, अजय राय, बलबीर सिंह, ओम प्रकाश सिंह, उत्पल सेन, अधिवक्ता संग्राम सिंह, महेश अग्रवाल, डा. एके झा, कन्हैया शर्मा आदि मौजूद रहे।

Burnpur शिवस्थान

इस दौरान संबोधित करते हुए मंत्री मलय घटक ने कहा कि कोरोना महामारी के कारण हर वर्ग प्रभावित है, ऐसे में सभी का दायित्व है कि कोरोना महामारी के प्रति स्वयं भी जागरूक रहे और दूसरों को भी जागरूक करें। मास्क जरूर पहने, सामाजिक दूरी का पालन करें।महासचिव गौरी शंकर सिंह ने कहा कि भले ही अखाड़ा नही निकलेगा, लेकिन परंपरा का निर्वाह जरूरी है।कार्यक्रम के दौरान बर्नपुर अंचल के सभी 14 अखाड़ा के प्रतिनिधियों को भी पगड़ी देकर सम्मानित किया गया। मौके पर सैकड़ो लोगों के बीच पगड़ी वितरण किया गया। वहीं गुरुवार को शांतिनगर में आयोजित पगड़ी वितरण में आईएनटीटीयूसी जिलाध्यक्ष अभिजीत घटक, गुरुदास चटर्जी, पूर्व पार्षद बिनोद यादव आदि शामिल हुए थे। अभिजीत एवं राकेट ने यहां लाठी भी भांजी थी। 

Leave a Reply