ASANSOL

आसनसोल में अवैध होर्डिंग के खिलाफ नगर निगम का अभियान

बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल नगरनिगम ने एक बार फिर से अवैध रूप से लगाए गए विज्ञापनों के खिलाफ अभियान शुरू किया है । चेयरपर्सन अमरनाथ चटर्जी के निर्देश पर नगरनिगम की टीम ने सोमवार को शहर के विभिन्न हिस्सों में अवैध रूप से पोल कियोस्क के माध्यम से लगाए गए विज्ञापन के खिलाफ अभियान चलाया । नगरनिगम के उप सहायक अभियंता सद्दामउल हक के नेतृत्व में काली पहाड़ी एवं इसके आसपास के इलाके से करीब दो दर्जन पोल से कियोस्क हटाए गए ।

बताया जाता है कि इस तरह के अवैध विज्ञापनों की भरमार है । इसके पहले अवैध होर्डिंग्स को काटकर हटाया गया था । चेयरपर्सन अमरनाथ चटर्जी ने कहा कि शहर के विकास के लिए फंड की जरूरत है । नगरनिगम के आय के साधन सीमित हैं । इन्हीं सीमित संसाधनों से ही आय जागरण काली पहाड़ी इलाके में अवैध रूप से लगाए गए विज्ञापनों को हटाते हुए नगर निगम कर्मी बढ़ाने के लिए यह बरवाई की जा रही है । जो भी व्यवसाय करते हैं , वह नगरनिगम से लाइसेंस लेकर को उन्होंने लोगों से अपील की कि जो भी काया टैक्स है , उसका भुगतान करें ।

Leave a Reply