ASANSOL

Swasthya Sathi Card का कैंप हुआ शुरू, जानें कहां बन रहा

बंगाल मिरर, आसनसोल : Swasthya Sathi Card आसनसोल नगरनिगम समेत विभिन्न सरकारी कार्यालय दुर्गोत्सव की लंबी छुट्टी के बाद सोमवार को खुले। इसके साथ ही नगरनिगम के माध्यम से विभिन्न स्थानों पर स्वास्थ्य साथी कार्ड बनाने का का कार्य आरंभ हुआ। सोमवार को ही चेयरपर्सन अमरनाथ चटर्जी ने आगाबेग स्कूल में चल रहे कैंप का दौरा कर जायजा लिया।

उन्होंने कहा कि दुर्गोत्सव की छुट्टी के कारण स्वास्थ्य साथी योजना का कार्ड का काम बंद था। कार्यालय खुलने के बाद से नगरनिगम के सभी बोरो इलाके में कैंप फिर से शुरू कर दिया गया है। जहां जिनलोगों का आवेदन मंजूर हुआ है। उनका स्वास्थ्य साथी कार्ड बनाया जा रहा है। लोग अफरा-तफरी न करें। कोलकाता से जैसे-जैसे आवेदन मंजूर होकर आयेगा, सभी का कार्ड बनेगा। इसके साथ ही लक्ष्मी भंडार के लाभुकों के असंपूर्ण आवेदनों की भी जांच कर ठीक किया जा रहा है। ताकि कोई योजना से वंचित न रहे। वहीं मगंलवार को गुप्ता कालेज में स्वास्थ्य कैंप के साथ ही वैक्सीनेशन कैंप भी आयोजित हुआ। जहां लोगों की मदद के लिए टीएमसी नेता रबिउल इस्लाम के नेतृत्व में उनकी पूरी टीम मुस्तैद थी। 

Swasthya Sathi Card देखें किस बोरो का कार्ड कहां बन रहा

Swasthya Sathi Card

Leave a Reply