ASANSOL

Diesel ने भी लगाई सेंचुरी

बंगाल मिरर, आसनसोल: पेट्रोल के बाद अब डीजल ने भी शिल्पांचल में सेंचुरी लगा दी है। आज पेट्रोल के बाद डीजल भी ₹100 के पार चला गया है। इसे लेकर लोगों में भारी आक्रोश देखा जा रहा है ।लोग प्रधानमंत्री और केंद्र सरकार पर तरह-तरह से पंक्तियां कर रहे हैं सोशल मीडिया पर इसे लेकर तरह-तरह के मीम्स शेयर कर कटाक्ष किए जा रहे हैं।

वही पेट्रोल भी एक ₹109 के करीब पहुंच गया । जमुरिया के बिहारी जी सर्विस स्टेशन के मालिक अजय खेतान ने बताया है डीजल की कीमत ₹100 21 पैसे प्रति प्रति लीटर है।

Price at BIHARIJI AUTO SERVICE STATION ( 0000265565) on 28-10-2021 wef 06:00 Hrs is Rs 108.87/L for Petrol, Rs 100.21/L for Diesel. – IOCL

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *