ASANSOLधर्म-अध्यात्म

Asansol में 5 करोड़ से गुरुनानक गुरुद्वारा का हुआ सौंदर्यीकरण, CP, चेयरपर्सन ने टेका मत्था

आसनसोल गुरुनानक गुरद्वारा नई बिल्डिंग में हुआ प्रकाश गुरु ग्रंथ साहिब जी का, जत्थेदार केसगढ़ साहेब ज्ञानी रघुवीर सिंह ने पुरानी बिल्डिंग से गुरु ग्रंथ साहिब लाकर सुशोभित किया नई इमारत में


बंगाल मिरर, मोहन सिंह, आसनसोल :  शुक्रवार के दिन आसनसोल गुरु नानक गुरद्वारा में बड़े ही सिख मर्यादा के अनुसार नए भवन का उद्घाटन किया गया, आसनसोल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान अमरजीत सिंह भरारा ने कहा तकरीबन 15 महीने पहले इस नए गुरुद्वारा भवन की नींव पत्थर जत्थेदार अकाल तख्त ज्ञानी हरप्रीत सिंह जी रख कर गए थे ,15 महीने के अंदर हम लोगों ने तकरीबन 5 करोड़ की लागत से भव्य गुरद्वारा का निर्माण आप सभी संगत के सहयोग से किया है गुरुद्वारे के निर्माण कार्य में विशेष रुप से इंजीनियर टेक्नीशियन एवं जो गुरुद्वारा साहिब के बनाने वाले कारीगर हैं उनको विशेष रूप से पंजाब से बुलाया गया है, इन सभी की अथा मेहनत ने आज इस तरह का एक सुंदर इस शिल्पांचल में गुरुद्वारा साहिब का रूप दिया है।
कार्यक्रम की शुरुआत जत्थेदार केशगढ़ साहेब ने पुरानी गुरुद्वारा इमारत से श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी को पांच प्यारो की मौजूदगी प्रबंधक कमेटी संगत के सहयोग से सिख मर्यादा के अनुसार माथे पर रखकर नई इमारत में दरबार साहिब में पालकी साहिब पर सुशोभित की एवं गुरु ग्रंथ साहिब जी का प्रकाश हुकमनामा अर्थात उनको पढ़कर इसका उद्घाटन किया ,

गुरुनानक गुरुद्वारा


इसके बाद कीर्तनी जत्था जोकि अमृतसर हजूरी रागी दरबार साहिब से सिमर प्रीत सिंह करमजीत सिंह ने गुरबाणी कीर्तन के माध्यम से सगतो को निहाल किया इसके उपरांत धर्म प्रचार कमेटी शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी अमृतसर के हेड प्रचारक जगदेव सिंह ने गुरुद्वारों की महत्ता एवं एवं जगह जगह पर हो रहे कार्यक्रम के बारे में बताया साथ मे सिखों की महत्ता के बारे में संगतों से रूबरू हुए ,इस कार्य के लिए गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी आसनसोल को तहे दिल से धन्यवाद दिया कहां पूरे इलाके में गुरु तेग बहादुर जी के 400 वा जन्म उत्सव को मनाने का जो कार्यक्रम है उसकी शुरुआत आज यहां से हुई है आप सभी से अनुरोध है कि आप इस 400 साला समागम को सफल बनाएं इसके बाद जत्थेदार केशगढ़ पंजाब ज्ञानी रघुवीर सिंह जी ने अपने प्रवचन के माध्यम से गुरु के इतिहास एवं गुरुद्वारे की क्यों जरूरत है इस पर विचार किया साथ में इस तरह के भव्य गुरुद्वारा की तारीफ भी की समूह संगत से अनुरोध किया है के गुरु तेग बहादुर जी के जनशताब्दी कार्यक्रम में अपना हिस्सा जरूर लिखवाए चाहे तन मन या धन से हो जरूर गगुरु ग्रंथ साहिब गुरु रूप शब्द से जुड़े ताकि जो गुरुद्वारे बन रहे हैं उनका मकसद ही गुरु शब्द से जोड़ना है सभी आप गुरु शब्द से जुड़े।


इस कार्यक्रम के बीच में आसनसोल नगर निगम के मुख्य प्रशासक अमरनाथ चटर्जी एवं आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नर सुधीर नीलकांतम ने भी पहुच कर गुरु ग्रंथ साहिब को नतमस्तक हुए सभी समाजसेवी प्रशासक जनप्रतिनिधियों को आसनसोल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की तरफ से सम्मानित किया गया यहां पर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की तरफ से जिन कारीगरों ने इस गुरुद्वारा बिल्डिंग को बनाने में अपना समय दिया उनको भी सम्मानित किया गया कार्यक्रम के अंत में गुरुद्वारा भवन के ऊपर बने लंगर हॉल में हजारों लोगों ने लंगर छका गुरुद्वारा बिल्डिंग के ठीक नीचे पार्किंग की व्यवस्था है ताकि आने वाली संगत श्रद्धालुओं को पार्किंग की कोई असुविधा ना हो  इस कार्यक्रम में आसनसोल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के मेंबर ,स्थानीय गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के मेंबर सहित अन्य सिख संस्थाएं मौजूद थी।

Leave a Reply