ASANSOL

छठ मैया की कृपा सभी पर बनी रहे : मलय घटक

चौरसिया वेलफेयर ट्रस्ट की ओर से साड़ी एवं पूजन सामग्री वितरण

बंगाल मिरर, आसनसोल: आसनसोल चौरसिया वेलफेयर ट्रस्ट की ओर से बर्द्धमान भवन में आयोजित कार्यक्रम में राज्य के कानून मंत्री मलय घटक के नेतृत्व में 500 साड़ी व पूजन सामग्री वितरण किया गया। इस दौरान आयोजकों की ओर से मंत्री को सम्मानित भी किया गया।

कानून मंत्री मलय घटक ने कहा कि ट्रस्ट की यह पहल सराहनीय है। आस्था के महापर्व पर लोगों के सहायता का अच्छा प्रयास है। यह संस्था नियमित रूप से विभिन्न सामाजिक कार्यों में सक्रिय रहती है। इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष नरेश प्रसाद चौरसिया, सचिव कंवल चौरसिया, शंकर चौरसिया, गौतम चौरसिया, रामेश्वर चौरसिया, निताई नाग आदि थे। 

Leave a Reply