ASANSOL

Siti Cable रक्तसंकट दूर करने लिए आगे आया, त्रिदिवसीय रक्तदान शिविर

बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल जिला अस्पताल ब्लड बैंक में रक्त की कमी न हो इसके लिए आगे आया है। सामाजिक दायित्व के तहत इसके लिए रवींद्रनगर उन्नयन समिति में शनिवार से  सिटी केबल्स Siti Cable द्वारा त्रिदिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन अतिथि के रूप में एडीडीए चेयरमैन तापस बनर्जी एवं  आसनसोल नगरनिगम के चेयरपर्सन अमरनाथ चटर्जी ने किया।  जहां 134 लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया । 

Siti Cable

यहां प्रदेश टीएमसी सचिव वी. शिवदासन दासू, आसनसोल जिला अस्पताल के अधीक्षक डा. निखिल चंद्र दास इंडिया इंटरनेशनल स्कूल के निदेशक सह राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षक एके शर्मा, पवन गुटगुटिया, आसनसोल बार एसोसिएशन के सचिव बानी मंडल, पूर्व विधायक अमिताभ मुखर्जी , प्रबीर धर, बुंबा मुखर्जी,असीम सरकार, बेलाल खान आदि ने रक्तदाताओं को सम्मानित कर उत्साहित किया। Siti Cable के जयदीप मुखर्जी ने कहा कि कोरोना संकट के कारण पहले ही शिविर कम आयोजित हो रहे थे। वहीं उत्सवों में भी कम आयोजन होने से ब्लड बैंक में रक्त की कमी का खतरा बढ़ गया था। इसलिए यहां लगातार तीन दिनों तक शिविर का आयोजन किया गया है।इस अवसर पर 

Siti Cable

TMC विजया मिलन में, नेताओं ने निगम चुनाव जीतने का लक्ष्य रखा सामने 

ASANSOL में सड़क हादसा, ऑटो चालक समेत 2 की मौत

Leave a Reply