ASANSOL

RPF वरिष्ठ सुरक्षा आयुक्त ने सालगिरह की खुशियां जरूरतमंदों में बांटी

बंगाल मिरर, कुमार पप्पू, आसनसोल : रेलवे सुरक्षा  बल आसनसोल रेल मंडल के वरिष्ठ सुरक्षा आयुक्त चंद्रमोहन मिश्रा ने अपनी शादी की सालगिरह की खुशियां जरूरतमंदों में बांटी। आसनसोल 13 नंबर मोड़ के निकट बाबा बासुकीनाथ सेवा समिति प्रांगण में आसनसोल रेल मंडल के वरिष्ठ सुरक्षा आयुक्त चंद्र मोहन मिश्रा आज पंहुचे और अपनी शादी की सालगिरह को उन्होंने एक अनोखे अंदाज मे मनाया ।

वह अपनी पत्नी और अपने बच्चे के साथ बाबा बासुकीनाथ सेवा समिति पंहुचे और यहां जरूरतमंद लोगों को भोजन कराया । उन्होंने अपने हाथों से इनको भोजन परोसा । यहां दर्जनों जरुरतमंदों को भोजन कराया गया । इस संदर्भ में उन्होंने कहा कि आज बाबा बासुकीनाथ सेवा समिति प्रांगण में आकर अपने शादी की सालगिरह इन गरीब लोगों के साथ मनाकर काफी सुकुन मिला।

Leave a Reply