ASANSOL

जसीडीह स्टेशन पर फूड विक्रेताओं को प्रशिक्षण, सतर्कता बरतने का निर्देश

बंगाल मिरर, कुमार पप्पू, आसनसोल : आसनसोल रेल मंडल के स्वास्थ्य विभाग की ओर से फूड सेफ्टी ऑफिसर एके पारिया ने आज जसीडीह रेलवे स्टेशन में 8 फूड स्टॉल के विक्रेता लोगों को पावर पॉइंट के माध्यम से उनको प्रशिक्षण दिया गया। एके पारिया ने बताया कि कोविड-19 धीरे धीरे कम होने जा रहा है और यात्री का आगमन ज्यादा हो रहा है इसी के मद्देनजर देखते हुए जितने भी फूड विक्रेता है उनको बताया कि आप लोग मास्क, हैंड ग्लव्स का प्रयोग करें।उसके साथ साथ अपने हाथों का नाखून कटाएं समय समय पर अपना मेडिकल जांच कराएं किसी प्रकार का कोई बीमारी अगर एहसास होता है तो तत्काल डॉक्टर से उसका उपचार करवाएं।


दुकान के फ्रिज को बढ़िया से साफ सफाई रखें नॉनवेज के लिए अलग यूज़ करें और भेज के लिए अलग यूज़ करें उसके साथ साथ अपने दुकानों की साफ-सफाई आसपास में रखें रसोई घर की साफ सफाई रखें खाना बनाने वाले बढ़िया बर्तनों की भी सफाई होनी चाहिए बाजार से हरी सब्जी लाए तो उसको पानी से बढ़िया से साफ सफाई करें चिकन मटन मछली यह सभी बाजार से लाकर उसकी भी बढ़िया से पानी से धोएं, अपने प्रयोग जो कपड़ा पहनकर करते हैं उसकी भी सफाई होनी चाहिए जितने भी फूड पैकेट होते हैं वह सभी का डेट देख कर यात्री को दें यह सब की जानकारी आज उन्होंने फूड विक्रेता को दिया गया मौके पर उपस्थित स्टेशन मैनेजर सीआईडी ऑल हेल्थ इंस्पेक्टर अजय गोप आदि उपस्थित थे ।

Leave a Reply