ASANSOL

ASANSOL में  IPL की तर्ज पर GAPL का उद्घाटन

रॉयल चैलेंजर्स हयात ने पीटा पायल मल्टी प्लाजा को

बंगाल मिरर, साबिर अली, आसनसोल :  ASANSOL में  IPL आइपीएल की तर्ज पर आसनसोल में क्रिकेट प्रेमियों के जीएपीएल का इंतजार हुआ खत्म, ग्रैंड आसनसोल प्रीमीयर लीग (GAPL) का उद्घाटन रविवार आसनसोल लोको स्टेडियम में हुआ । जहां पहला मैच रॉयल चैलेंजर्स हयात बनाम पायल मल्टी प्लाज़ के बीच खेला गया। 

ASANSOL  में  IPL


टॉस जीत कर रॉयल चैलेंजर्स हयात ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। रॉयल चैलेंजर्स हयात ने पहले बल्लेबाजी कर 10 ओवर की खेल में 111 रन बनाया और पायल मल्टी प्लाज़ को जितने के 112 रन का लक्ष्य दिया। अफसोस पायल मल्टी प्लाज़ की टीम 10 ओवर में सिर्फ 72 रन ही बना पाया। इसी के साथ रॉयल चैलेंजर्स हयात ने GAPL की पहली मैच में 39 रन से पायल मल्टी प्लाज़ मात देकर मैच में जीत हासिल की।


(  ASANSOL में  IPL )
GAPL मे सबसे अधिक 8100₹ बोली लगने वाले खिलाडी राकेश शाव जो की मौजुदा टीम रॉयल चैलेंजर्स हयात के कैप्टन ने 3 ओवर में 24 रन देकर 2 विकेट चटकाये एवं अपने टीम के लिए नाबाद 15 बॉल मे 34 रन बनाया, उनके इस पारी को देखते हुए उसे इस मैच का मैन ऑफ द मैच से नवाज़ा गया। उद्घाटन समारोह में आसनसोल नगरनिगम के बोर्ड सदस्य श्याम सोरेन, टीएमसी नेता उत्पल सेन, रघु चौबे, शहनवाज खान, डीएसए सचिव अमर प्रसाद, आसनसोल प्रीमियम लीग के प्रेसिडेंट सांतनु चौधरी, सेक्रेटरी रोहित यादव उर्फ़ नंदू एवं ग्रैंड आसनसोल प्रीमियर लीग के ब्रांड एम्बेसडर निखिल सिंह आदि उपस्थित थे।

Asansol के 3 शूटरों का नेशनल शूटिंग में चयन, Asansol Special Police ने की सहायता और सम्मानित

Rising Asansol ने 800 लोगों में शीत वस्त्र बांटे

Leave a Reply