ASANSOL

Asansol में हाइवे जाम कर जताया विरोध

बंगाल मिरर, आसनसोल : ( Asansol News Today In Hindi ) त्रिपुरा में युवा टीएमसी अध्यक्ष सायोनी घोष को गिरफ्तार किये जाने के विरोध में टीएमसी कार्यकर्ताओं ने सड़क पर उतरकर प्रतिवाद किया। आसनसोल के जेके नगर मोड़ पर नेशनल हाइवे जाम कर विरोध जताया। 

Asansol  में हाइवे जाम


रानीगंज पंचायत समिति सभापति बिनोद नोनिया ने कहा कि त्रिपुरा में टीएमसी के बढ़ते जनाधार से भाजपा डर गई है। बौखलाहट में भाजपा यह सब कर रही है। लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन किया जा रहा है। पुलिस वहां भाजपा कार्यकर्ता की तरह काम कर रही है। थाने में घुसकर टीएमसी कार्यकर्ताओं पर भाजपा के लोग हमला कर रहे हैं। 


उन्होंने कहा कि सायोनी घोष को झूठे मामले में साजिश के तहत फंसाकर गिरफ्तार किया गया है। यह भाजपा की ओछी मानसिकता को दर्शाता है। लेकिन इन सब से टीएमसी कार्यकर्ता डरने वाले नहीं है। भाजपा की जनविरोधी नीतियों का विरोध जारी रहेगा

Leave a Reply