ASANSOLASANSOL-BURNPUR

लोकसभा एवं नगर निगम चुनाव के लिए युवाओं को तैयार रहने का निर्देश

बंगाल मिरर, बर्नपुर: आसनसोल दक्षिण ब्लाक तृणमूल यूथ कांग्रेस की ओर से रविवार शाम को बर्नपुर स्टेशन रोड में बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें आने वाले नगर निगम चुनाव और लोकसभा चुनाव के मद्देनजर अभी से ही युवाओं को उतरकर तैयारी करने पर जोर दिया गया। बैठक के दौरान 22 वार्डों के अध्यक्ष, सचिव आदि कार्यकर्ता मौजूद थे। बैठक के दौरान टीएमवाइसी के वार्ड नंबर 38 का अध्यक्ष उत्पल सहाना, 87 का अध्यक्ष खोकन मंडल और 95 का वार्ड सचिव विश्वजीत बनर्जी को नियुक्त किया गया।


 बैठक की अध्यक्षता करते हुए ब्लाक अध्यक्ष अमित सेन ने कहा कि आसनसोल दक्षिण ब्लाक के अंतर्गत 22 वार्डों के अध्यक्षों को बैठक में सख्त निर्देश दिया गया है कि जो पार्टी अनुशासन और हित में कार्य नहीं करता है, उसे वार्ड अध्यक्ष से हटा दिया जाएगा। जिसमें से तीन वार्डाेंं के अध्यक्ष और सचिव को बदला गया है। उन्होंने कहा कि आने वाले नगर निगम चुनाव, सांसद बाबुल सुप्रियो के इस्तीफा देने के बाद से जल्द ही सांसद चुनाव होंगा। युवा सदस्य लोगों के वोटर कार्ड बनवाने सहित अन्य कार्य को देखे। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की जो योजनाएं चल रही है, उनके बारे में लोगों के घर घर जाकर जानकारी ले कि उनका लोगों को लाभ मिल रहा है कि नहीं। अगर नहीं मिल रहा है तो इसकी व्यवस्था करे। इसके अलावा प्रत्येक वार्ड में युवा नेता जनसंपर्क को बढ़ाए।


Leave a Reply