ASANSOLBengali News

बस से गहने, धातु बरामद मामले में गोविंदपुर, जामुड़िया से गिरफ्तारी

बंगाल मिरर, एस सिंह(क्राइम रिपोर्टर) आसनसोल: आसनसोल के जुबली मोड़ पर नाका चेकिंग के दौरान हजारीबाग से कोलकाता जा रही बस से एक बोरी में चांदी, तांबा के साथ गिरफ्तार मोहम्मद इरफान की निशानदेही पर आसनसोल उत्तर थाना पुलिस ने धनबाद के गोविंदपुर में छापेमारी कर धर्मेंद्र साव, जामुड़िया से आकाश साव को गिरफ्तार किया

पुलिस ने रविवार को आरोपितों को आसनसोल सीजीएम अदालत में चालान किया। अदालत ने आरोपितों की जमानत अर्जी निरस्त कर उन्हें जेल भेज दिया। पुलिस सूत्रों के मुताबिक गोविंदपुर से धर्मेंद्र साव ने उक्त बस में चांदी एवं तांबा से भरी बोरी लादी थी। जिसे मोहम्मद इरफान को जामुड़िया के आकाश साव को देना था।

Leave a Reply