Nationalधर्म-अध्यात्म

शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की नई कमेटी को सम्मान आसनसोल सेंट्रल गुरुद्वारा कमेटी व सिख वेलफेयर सोसाइटी द्वारा

बंगाल से आई सस्था आसनसोल सेंट्रल कमेटी वा सिख वेलफेयर सोसाइटी की सेवा भावना को सेल्यूट:हरजिंदर सिंह धामी SGPC प्रधान

बंगाल मिरर,  अमृतसर : बुधवार के दिन आसनसोल सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी व सिख वेलफेयर सोसायटी द्वारा शिरोमणी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान हरजिंदर सिंह धामी एवं उनकी पूरी प्रबंध की टीम को सम्मानित किया गया ,आसनसोल सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी, सिख वेलफेयर सोसाइटी की तरफ से प्रधान जगदीश सिंह ,फाउंडर प्रसिडेंट सुरजीत सिंह मक्कड़, महासचिव तरसेम सिंह ने कहा शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की चुनाव के बाद बनी प्रबंधकी कमेटी को हम लोगों की संस्था की तरफ से मनजीत सिंह निरसा के साथ मुख्तार सिंह गुलाब सिंह मुंशी भंगू गुरदीप सिंह दीपक सिंह बेदी, गुरदीप सिंह पूर्वा, गुरदीप सिंह डांगसहित एक टीम पंजाब अमृतसर भेजी गई ,यहां पर नए एसजीपीसी के प्रधान वा उनकी पूरी टीम को मोमेंटो, सरोपा ,फूलों का गुलदस्ता देकर सम्मानित किया गया ,साथ में शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के मुख्य प्रचारक जगदेव सिंह को भी संस्था की तरफ से सम्मानित किया गया

शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी

यह हमारे लिए गर्व की बात है कि हम लोगों ने बंगाल की धरती से ऐसी शख्सियतों को सम्मान दिया है दूसरी तरफ एसजीपीसी के प्रधान हरजिंदर सिंह धामी ने कहा है कि बंगाल से आई संगत का हम तहे दिल से धन्यवाद करते हैं आसनसोल सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सिख वेलफेयर सोसाइटी को सिखों के हित एवं गुरबाणी प्रचार के लिए जिस भी तरह की सहायता की जरूरत होगी हम लोग पूरा सहयोग करेंगे प्रधान SGPC हरजिंदर सिंह धामी ने कहा इस तरह का सम्मान पाकर हमें काफी गर्व महसूस हो रहा है बंगाल में इस संस्था की तरफ से काफी प्रचार प्रसार किया जा रहा है हम धन्य हैं कि बंगाल की धरती से यहां पर हमें सम्मान करने पहुंचे हैं।दूसरी तरफ़ बंगाल में सिख वेलफेयर सोसायटी के चैयरमैन कुलदीप सिंह सलूजा,हरजीत सिंह मक्कड़, राजा सिंह, रंजीत सिंह दोल, हरदेव सिंह आसनसोल सेंट्रल कमेटी की तरफ़ से चेयरमैन हरजीत सिंह बग्गा, महिंदर सिंह सलूजा, निर्मल सिंह, गुरनाम सिंह, मंजीत सिंह पानागड़ सहित सभी सदस्यों ने खुशी जाहिर की है

Leave a Reply