KULTI-BARAKAR

BCCL महिला समिति द्वारा इलाके को सैनिटाइज किया गया

बंगाल मिरर, साबिर अली, कुल्टी- बीसीसीएल क्षेत्र संख्या बारह की महिला समिति द्वारा इलाके के कई स्थानों को सैनिटाइज किया गया। इस दौरान महिला संगठन दीक्षा तथा दृष्टि महिला समिति द्वारा कोरोना से लोगो की सुरक्षा के मद्देनजर बेगुनिया कोलयरी के आस पास के स्थानों को सैनिटाइज करते हुए जागरुक किया गया ।

इस दौरान महिला समिति की अध्यक्ष पूर्णिमा दत्ता ने बताया कि कोरोना से बचाव का तरीका लोगो मे जागरूकता फैलाना तथा अपने आस पास के गंदगी की अच्छी तरह से सफाई कर समय समय पर सैनिटाइज करना ताकि सभी लोग सुरक्षित रह सके और कोरोना संक्रमण का खतरा कम रहे ।इस अवसर पर महिला समिति की अध्यक्षया पूर्णिमा दत्ता ,सचिव समिता चक्रवर्ती ,के अलावे ममता कुंडू ,सुष्मिता गांगुली ,बानाश्री बनर्जी ,मुख्य रूप से उपस्थित थी ।

Leave a Reply