PANDESWAR-ANDAL

WEBCUPA की शत प्रतिशत सदस्यता वाला जिले का पहला कॉलेज बना पांडवेश्वर कॉलेज

बंगाल मिरर, पांडवेश्वर : बुधवार को तृणमूल कांग्रेस से संबद्ध पश्चिम बंगाल कॉलेज एंड यूनिवर्सिटी प्रोफेसर एसोसिएशन (WBCUPA) की कॉलेज स्तरीय इकाई का गठन आज पांडेश्वर कॉलेज में किया गया । जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में पांडेश्वर कॉलेज के गवर्निंग बॉडी के अध्यक्ष सह विधायक नरेंद्र चक्रवर्ती महाशय, वेबकुपा पश्चिम बर्धमान जिला अध्यक्ष डा. वीरू रजक उपस्थित थे । इस मौके पर पांडेश्वर कॉलेज के प्रिंसिपल जयंत मुखर्जी वेबकुपा यूनिट कन्वभेनर अवीक चट्टोपाध्याय , आसनसोल गर्ल्स कॉलेज के यूनिट कन्वभेनर डॉ. विजेंद्र कुमार एवं डॉ. विमल बनर्जी भी उपस्थित थे

। नरेंद्र चक्रवर्ती ने अपने भाषण में शिक्षकों की भूमिका के योगदान की काफी प्रशंसा की और समाज को एक नई दिशा दिखाने की अपील की हैं। उन्होंने अपना आभार पांडेश्वर कॉलेज के सभी शिक्षकों को व्यक्त करते हुए जिला अध्यक्ष डॉक्टर बीरू रजक को आभार प्रकट किया और कहा की उनके कुशल निर्देशन में यह एसोसिएशन काफी प्रगति करेगा। आगे उन्होंने और कहा कि इसके साथ सत-प्रतिशत वेबकूपा सदस्यता वाला पांडेश्वर इस जिला का प्रथम कॉलेज बन गया है

उन्होंने शिक्षक समुदाय को यह आश्वासन भी दिया है की शिक्षा को लेकर किसी तरह की भी जरूरत को वह प्राथमिकता देंगे। आज की सभा में मुख्य अतिथि के रूप में पश्चिम बर्दवान जिला अध्यक्ष डॉ. बीरू रजक ने कहा कि आज विद्यार्थी को ममता बनर्जी के अगुवाई में शिक्षक समुदाय को काफी विशेष बल मिला है। इसी का परिणाम है कि आज हम आप सबों के बीच उपस्थित होकर इस कॉलेज में वेबकुपा संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए एकत्रित हुए हैं ।

साथ ही उन्होंने आश्वासन देते हुए कहा कि कॉलेज में किसी भी तरह की कोई समस्या होती है तो वेब कुपा संगठन उनके साथ हमेशा खडा है तथा वह खुद भी हर समय समस्या से मुकाबला करने के लिए सदैव उपस्थित रहेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि आज की वर्तमान राजनीतिक परिस्थितियों में शिक्षक समुदाय को एक होने की जरूरत है ।इस मौके पर पांडेश्वर कॉलेज के तमाम शिक्षक गण भी उपस्थित थे ।

Leave a Reply