ASANSOL

आईएनटीटीयूसी कार्यालय में कम्बल वितरण, सामर्थ्यवान लोग आगे आये: सुदेशना घटक

बंगाल मिरर,  बर्नपुर : बर्नपुर स्टेशन रोड स्थित आईएनटीटीयूसी कार्यालय में कम्बल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन समाजसेविका सह अधिवक्ता सुदेशना घटक ने किया। मौके पर पूर्व पार्षद अंजना शर्मा, सोना गुप्ता, पार्थो चटर्जी, सोना मोदक सहित अन्य गणमान्य लोग मोजूद रहें। समाजसेविका सह अधिवक्ता सुदेशना घटक ने कहा की आज इस कंबल वितरण कार्यक्रम में आकर मुझे बहुत अच्छा लग रहा की में किसी जरूरतमंद को मदद कर पा रही हूँ।

उन्होंने कहा की हमलोग आसनसोल महिला उद्योग के नाम से सामाजिक संस्था चलाते है। जिसका मुख्य उदेश्य है की जरूरतमंद लोगों की मदद की जाये। उन्होंने मंच से अपील की जो लोग सामर्थवान हैं उन्हें एसे सामाजिक कामों में आगे आना चाहिए। इससे जरूरतमंद की मदद होगी और समाज में बदलाव भी होगा। उन्होंने कहा की राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी हमेशा कहती हैं की जरुरतमंद और आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को सहयोग करो। हमलोगों का भी दायित्व बनता है की जरूरतमंद लोगों की मदद करें एवं उनके दुःख के समय उनके पास खड़े रहें। इस कार्यक्रम में करीब 200 लोगों में कंबल वितरण किया गया।

Leave a Reply