Asansol नाबालिग के यौन शोषण व प्रताड़ना में इसीएल कर्मी समेत दो गिरफ्तार
बंगाल मिरर, आसनसोल : Asansol नाबालिग के यौन शोषण व प्रताड़ना में इसीएल कर्मी समेत दो गिरफ्तार। आसनसोल दक्षिण थाना पुलिस ने नाबालिग को शादी का प्रलोभन देकर गर्भवती करने के मामले में इसीएल कर्मी समेत दो को गिरफ्तार किया। गौरतलब है कि तृणमूल हिन्दी प्रकोष्ठ के पप्पू सिंह के नेतृत्व में नाबालिग को न्याय दिलाने के लिए लोग थाने में पहुंचे थे। उनलोगों ने पुलिस से मिलकर शिकायत की। जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों को दबोचा।
गिरफ्तार आरोपियों में विपुल बाउरी जो इसीएल कर्मी है, वहीं उसके भाई राजीव बाउरी को गिरफ्तार किया गया है। राजीव पर ही पीड़िता ने शादी का प्रलोभन देकर यौन शोषण का आरोप लगाया था. वहीं उसके भाई पर पीड़िता की पिटाई का आरोप है। इस शिकायत के मिलने पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों को गिरफ्तार किया।
दोनों आरोपियों को आसनसोल कोर्ट में पेश कर पुलिस ने तीन दिनों की रिमांड पर लिया है।