KULTI-BARAKAR

पुलिस के डर से नहीं खुद को बचाने के लिए पहने हेलमेट

बंगाल मिरर, संजीव यादव, बराकर 20 दिसम्बर : बराकर फाड़ी तथा कुल्टी ट्रैफिक के बराकर चेकपोस्ट से बराकर बस स्टैंड तक सेफ ड्राईव सेफ लाइफ़ जागरूकता रेली का आयोजन किया गया इस अवसर पर स्कूल के बचों ने लोगो को गुलाब फूल देकर हेलमेट लगाकर बाइक चलाने कि अनुरोध किया तथा लोगो से अनुरोध किया गया। ट्रैफिक नियमों का पालन करते हुए ही बाइक तथा वाहन ड्राईव करे

इस अवसर पर कुल्टी थाना आइसि अंजन राय ने बताया कि उक्त जागरुकता अभियान से दुर्घटना मे कमी आयी है लोगो को जागरूक होना होगा पुलिस के डर से नहीं अपने परिवार के लिए अपने आपको बचाने के लिए हेलमेट जरूर पहने एवं नियम के अनुसार वाहन चलाये एवं शराब पीकर वाहन ना चलाये इस अवसर पर ट्रैफिक ओसी सुभेन्दु चटर्जी कुल्टी पुलिस सहायक प्रभारी सुदीप्तो प्रमानिक बराकर फाड़ी प्रभारी सीतल नाग सहित अन्य लोग शामील थे।

Leave a Reply