KULTI-BARAKAR

व्यवसायी रामेश्वर भगत को मातृशोक

बंगाल मिरर, संजीव यादव, बराकर 20 दिसम्बर बराकर के प्रतिष्ठित व्यापारी स्वर्गीय कन्हाई लाल भगत की पत्नी सह बराकर चेम्बर्स ऑफ कॉमर्स के सक्रिय सदस्य रामेश्वर भगत की माताजी पन्ना देवी भगत 80 की निधन उनके मकान बेगुनिया स्तिथित वार्ड नंबर 67 अंतर्गत नाला पाड़ा में आज सुबह 4 बजे होगया उनकी अंतिम संस्कार डिशरगढ़ घाटपर किया गया उनके छोटे पुत्र शंकर भगत ने मुखाग्नि दिया इस अवसर पर बराकर चेम्बर्स ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष शिबकुमार अगरवाल ने श्रद्धंजलि दिया वे अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गई वे कई माह से बीमार थी

file photo

Leave a Reply