ASANSOL

Kolkata News : दुर्गापूजा को यूनेस्को से मिली मान्यता पर मनेगा जश्न

22 दिसंबर को एकाडेमी ऑफ फाइन आर्ट्स से धर्मतल्ला तक निकाली जायेगी वॉक रैली

बंगाल मिरर, कोलकाता. पश्चिम बंगाल के दुर्गापूजा को यूनेस्को ने सांस्कृतिक विरासत की मान्यता प्रदान की है. इसे लेकर महानगर की पूजा कमेटियां व यहां के लोग काफी उत्साहित हैं. इस उपलब्धि का जश्न मनाने के लिए आमरा-जारा दुर्गा पूजा प्रेमी की ओर से बुधवार (22 दिसंबर) को एकाडेमी ऑफ फाइन आर्ट्स से धर्मतल्ला तक ‘वॉक रैली’ निकाली जायेगी. 

यह जानकारी सोमवार को आमरा-जारा दुर्गा पूजा प्रेमी के सदस्यों ने संवाददाता सम्मेलन में दी. उन्होंने बतया कि 331 वर्ष पुराने इस शहर में आयोजित होने वाले दुर्गा पूजा को यूनेस्को ने मान्यता दी है, यह हम सभी के लिए गर्व की बात की है. इस उपलब्धि का जश्न मनाने के लिए यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. इस मौके पर सवर्णो राय चौधरी परिवार से देबोश्री राय चौधरी, कलाकार सनातन डिंडा, रानी रासमणि परिवार से प्रसून, संगीतकार मल्लार घोष, कलाकार भवतोष सुतार, हाथी बगान सार्वजनिन से शाश्वत बोस, आर्किटेक्ट सायंतन मोइत्रा, मधुचंदा सेन, सोमनाथ दास सहित अन्य उपस्थित रहे.

Leave a Reply