Mobile Tariff में वृद्धि का विरोध
बंगाल मिरर, आसनसोल : निजी कंपनियों द्वारा मोबाइल टैरिफ में बेतहाशा वृद्धि के विरोध में सोमवार को आसनसोल कोर्ट घड़ी मोड़ के पास छात्र संगठन डीएसओ और युवा संगठन डीवाईओ की तरफ से प्रदर्शन किया गया। इस मौके पर हेमंत मलिक, नतिस बोस, सुजय सेट, शंख कर्मकार, सुंदर बाउरी, संतोष मुदी, अविनाश टुडु, बामा महतो, सुब्रत बैनर्जी आदि उपस्थित थे।
इस दौरान दोनों संगठनों के नेताओं ने केंद्र की भाजपा सरकार की कडी मजम्मत की। इनका कहना है कि कोरोना काल में जब छात्रों को आनलाईन पढ़ाई करनी पड़ रही है। ऐसे में बढ़ी हुई दरों के कारण छात्रों को परेशानी हो रही है। इनका कहना था कि केन्द्र सरकार की संस्था ट्राई सभी मोबाइल कंपनियों की दरों को नियंत्रित करती है। ऐसे में इन निजी कंपनियों की मनमानी को केंद्र सरकार नजरअंदाज नहीं कर सकती है। इन नेताओं का कहना है कि केन्द्र सरकार इस मामले में अपनी जिम्मेदारी से बच नहीं सकती है।