ASANSOL

Asansol होलसेल सब्जी मंडी शहर से बाहर ले जाने की अपील

बंगाल मिरर, आसनसोल: शुक्रवार को आसनसोल के होलसेल सब्जी मंडी को शहर से बाहर ले जाने की अपील करते हुए शुक्रवार आसनसोल वेजिटेबल होलसेल मर्चेंट एसोसिएशन के सदस्यों ने आसनसोल नगर निगम के प्रशासनिक बोर्ड के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी से मिले और ज्ञापन सौंपा । उनलोगों ने आसनसोल के होलसेल मार्केट को शहर से कहीं और स्थानांतरित करने की अपील की। इस मौके पर एसोसिएशन के अध्यक्ष तरुण भगत, सचिव राजीव सिंह, भुनेश भगत, सुरेश साव, सुरेंद्र साव, धीरज साव सहित अन्य उपस्थित थे।

इनका कहना है कि होलसेल मार्केट शहर के अंदर है। इससे शहर में जाम लगता रहता है और यातायात में खलल पड़ता है । यही वजह है कि होलसेल मर्चेंट एसोसिएशन द्वारा इस मार्केट को शहर के बाहर ले जाने की अपील की गई। इनका कहना है कि अमरनाथ चैटर्जी ने इनकी बातों को गौर से सुना जल्द ही इसपर एक रिपोर्ट तैयार कर इसपर जरुरी कदम उठाने का आश्वासन देते हुए चेयरमैन अमरनाथ चैटर्जी ने भी एक नया आसनसोल बनाने की इनकी इच्छा के साथ सहमति जताई और कहा कि ऐसा होने से शहरवासियों को काफी फायदा होगा। इनका कहना था कि जब सभी स्कूल पुन: खुल जाएंगे तब स्थिति और ज्यादा भयावह हो जाएगी।

Leave a Reply