ASANSOL में निगम चुनाव से पहले तृणमूल ने विरोधियों को दिया झटका
बंगाल मिरर, आसनसोल : ASANSOL में निगम चुनाव से पहले तृणमूल ने विरोधियों को दिया झटका। रविवार कोआसनसोल के रविंद्र भवन में तृणमूल कांग्रेस द्वारा आयोजित योगदान मेला में आसनसोल के पूर्व उपमेयर माणिक मालाकार और कांग्रेस के पूर्व केंद्रीय नेत्री इंद्रानी मिश्रा ने तृणमूल का दामन थामा। इसके साथ ही जामुड़िया और बर्नपुर से भी बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए।
मंत्री मलय घटक ने कहा कि बंगाल की जनता ने जिस तरह से विधानसभा चुनाव में भाजपा को पटखनी देकर ममता बनर्जी को तीसरी बार सीएम बनाया। उसी तरह 2024 में भी भाजपा को सत्ता से उखाड़ फेंकेगी और दीदी पीएम बनेगी। इसके लिए अभी से तैयारी करनी होगी।
इस मौके पर नगर निगम के चेयरपर्सन अमरनाथ चटर्जी आईएनटीटीयूसी जिला अध्यक्ष अभिजीत घटक अनिमेष दास लखन ठाकुर गुरदास चटर्जी चंकी सिंह मुकेश झा राजा गुप्ता संजय सिंह आदि उपस्थित थे।