ASANSOL

ASANSOL में देवाशीष घटक को पुण्यतिथि पर श्रध्दांजलि देने उमड़े लोग

बंगाल मिरर, आसनसोल: ASANSOL में देवाशीष घटक को पुण्यतिथि पर श्रध्दांजलि देने उमड़े लोग। स्वर्गीय देवाशीष घटक की 15 वीं पुण्यतिथि पर देवाशीष घटक फाउंडेशन की ओर से  सोमवार  को विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गये। इसकी शुरूआत प्रभात फेरी से हुयी, जिसमें आईएनटीटीयूसी जिला अध्यक्ष अभिजीत घटक के नेतृत्व में हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए।

चेलीडांगा व आसपास के इलाकों की परिक्रमा कर प्रभात फेरी देवाशीष घटक की प्रतिमा के समक्ष आकर संपन्न हुयी। यहां चेयरपर्सन अमरनाथ चटर्जी, अभिजीत घटक समेत  बड़ी संख्या में लोगों ने माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी।

यहां सर्वधर्म सभा का आयोजन किया गया। इसके बाद रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। इस अवसर पर दक्षिण थाना प्रभारी अभिजीत चटर्जी, पिन्टू कर्मकार, देवेन्द्र बेदी, शाहीन इकबाल, अबू कोनेन, शिक्षक नेता मुकेश झा, मनोज रजक, राकेश केडिया,पिन्टू गुप्ता, राजा गुप्ता, विमल जालान, चंकी सिंह समेत सैकड़ों लोग मौजूद थे। यहां सैकड़ों लोगों के बीच कंबल वितरण किया गया। 

Leave a Reply