AMC POLLKULTI-BARAKAR

KULTI TMC ब्लाक अध्यक्ष ने की इस्तीफे की पेशकश, जिलाध्यक्ष के हस्तक्षेप पर यू-टर्न इंद्राणी के विरोध में उतरे राजेश

बंगाल मिरर, साबिर अली,कुल्टी : : सत्तारूढ़ दल की उम्मीदवार सूची प्रकाशित होने के 24 घंटे के भीतर ही आसनसोल नगरनिगम के विभिन्न वार्डों में तृणमूल कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं में आक्रोश भड़क गया सबसे बुरा हाल कुलटी इलाके का है. 28 वार्डों में से 20 से अधिक वार्डों में उम्मीदवारों में असंतोष है.स्थिति यह है कि तृणमूल कांग्रेस के कुल्टी ब्लॉक के अध्यक्ष बिमान आचार्य ने शुक्रवार सुबह उम्मीदवारों की सूची पसंद नहीं आने पर इस्तीफा देने की इच्छा जताई.

उन्होंने खुद पश्चिम बर्दवान जिलाध्यक्ष बिधान उपाध्याय को फोन कर प्रत्याशी पर असंतोष जताया। उन्होंने जिलाध्यक्ष से कहा कि यदि सूची  कार्यकर्ताओं के अनुसार नहीं खाती है तो वह अपने पद से इस्तीफा दे देंगे।बिधान उपाध्याय ने पत्र को खारिज करते हुए कहा कि आसनसोल  के 106 वार्डों के उम्मीदवारों के नामों को ममता बनर्जी और अभिषेक बंदोपाध्याय की मौजूदगी में सर्वसम्मति से अंतिम रूप दे दिया गया है. इसे नहीं बदला जाएगा। इस्तीफा देना भूल जाइए, कुल्टी के सभी वार्डों में पार्टी के उम्मीदवारों को जिताने के लिए उतरिए.इस संदर्भ में बाद में विमान आचार्य ने कहा, ”मैं जिलाध्यक्ष के बातों के बाद इस्तीफे के फैसले से हट गया हूं.”

 वहीं मीर हासिम के विरोध के बाद वार्ड 60 से राजेश साव के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने विरोध किया। उनका कहना था कि चुनाव के समय सिर्फ दिखनेवाले को पार्टी ने उम्मीदवार बनाया है, जो दो दिन पहले टीएमसी में आई है। 

Leave a Reply