ASANSOL

रानीगंज के युवा तृणमूल कांग्रेस नेता शीलानंदन झा ने थामा कांग्रेस का दामन, बने प्रत्याशी

बंगाल मिरर, रानीगंज – रानीगंज के युवा तृणमूल कांग्रेस नेता शीलानंदन झा ने आज कांग्रेस का दामन थाम लिया । इस मौके पर शीलानंदन झा ने कहा कि पिछले 13 सालों से वह तृणमूल कांग्रेस के साथ थे लेकिन लगने लगा की तृणमूल कांग्रेस में निष्ठावान कर्मीयों की कोई कदर नहीं है । उन्होंने बताया कि आजकल चमचागीरी का दौर चल निकला है । यही वजह है कि आज वह तृणमूल कांग्रेस छोड़ कर कांग्रेस में आ गए ।

उन्होंने बताया कि वह कांग्रेस की टिकट पर 33 नंबर वार्ड से वो चुनाव लड़ेंगे और दल को मज़बूती प्रदान करेंगे । वहीं पश्चिम बर्दवान जिला कांग्रेस अध्यक्ष देवेश चक्रवर्ती ने कहा कि आज सिर्फ शीला नंदन झा ही नहीं तृणमूल कांग्रेस के बड़े अल्पसंख्यक नेता गुलाम सरवर जैसे पुराने कद्दावर तृणमूल कांग्रेस नेता जो एमआईसी रह चुके हैं वह भी कांग्रेस में आ गए । इनके अलावा भाजपा और वामफ्रंट से भी कई बड़े नाम आज तृणमूल कांग्रेस मे शामिल हो गए । इनमें कई महिलाएं भी थीं । 

Leave a Reply