ASANSOL

मिथिला चेतना सांस्कृतिक परिषद का वनभोज

बंगाल मिरर, आसनसोल : मिथिला चेतना सांस्कृतिक परिषद द्वारा रविवार को वार्षिक वनभोज का आयोजन घाघरबूढ़ी मंदिर के निकट किया गया. इसमें पूरे शिल्पांचल के मिथिलावासी शामिल हुए। । अध्यक्ष कृष्ण मोहन मेहता, उपाध्यक्ष शम्भु नाथ झा, सचिव सुनील मिश्रा , मदन झा , शिवकांत मिश्रा , डा. ऐके झा , पी आर झा ,आशिष भारद्वाज एवं अन्यन उपस्थित थे । पिकनिक अनंता रेसिडेंसी के प्रांगण में आयोजन किया गया । मिथिलांचल की महिलाओं ने मैथिली गीत से सभी का मन मोह लिया ।

Leave a Reply