AMC POLLASANSOL

चुनाव से पहले फिर भाजपा समर्थकों ने बदला पाला

बंगाल मिरर, आसनसोल : ( Asansol News Live Today )विधानसभा चुनाव के बाद सहित शिल्पांचल भाजपा में जो टूट का दौर चल पड़ा है वह आज भी जारी रहा आज आसनसोल उत्तर के विधायक मलय घटक ( Moloy Ghatak) के आवासीय कार्यालय में आसनसोल नगर निगम के 13 नंबर वार्ड के दर्जनों भाजपा कर्मी समर्थकों ने टीएमसी का दामन थाम लिया तेरह नंबर वार्ड से टीएमसी प्रत्याशी रीना मुखर्जी के नेतृत्व में इन्होंने मलय घटक के हाथों टीएमसी का झंडा थाम लिया

उन्होंने कहा कि इससे पहले भी कुछ युवाओं जिन्होंने पिछले विधानसभा चुनाव में भाजपा के लिए काम किया था टीएमसी का दामन थाम लिया था क्योंकि उनको अपनी गलती का एहसास हो गया है उनको समझ में आ गया कि अगर प्रदेश का विकास कर सकती है तो वह है ममता बनर्जी यही वजह है कि वह टीएमसी में शामिल हुए आज भी तेरह नंबर वार्ड के दर्जनों भाजपा समर्थक कार्यकर्ता टीएमसी में शामिल हो गए हैं क्योंकि उनको भाजपा का असली चेहरा समझ में आ गया है मलय घटक ने दावा किया कि आने वाले समय में शिल्पांचल में भाजपा का नामोनिशान नहीं रहेगा।

Leave a Reply