ASANSOL

भारतीय जनता युवा मोर्चा आसनसोल उत्तर मंडल 1 की ओर से होली मिलन समारोह का आयोजन

बंगाल मिरर, आसनसोल : शिल्पांचल अब होली के रंग में रंगने लगा है। विभिन्न संस्थाओं द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन किया जा रहा है। स्कूल , कॉलेज एवं अन्य कार्य संस्थानों के साथ राजनीतिक दल भी होली मिलन समारोह का आयोजन कर रहे हैं। आसनसोल उत्तर विधानसभा में रविवार की शाम भारतीय जनता युवा मोर्चा , मंडल 1 की ओर से भाजपा नेता अभिराज शर्मा के नेतृत्व में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया । समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर आसनसोल दक्षिण विधानसभा की भाजपा विधायक सह प्रदेश भाजपा महामंत्री अग्निमित्र पौल उपस्थित थी।

इनके अलावा भाजपा प्रदेश नेता कृष्णेंदु मुखर्जी , उत्तर विधानसभा कन्वेनर किशोर कुशवाहा , ओम नारायण , भाजपा मंडल 1 के अध्यक्ष दिलीप प्रसाद , महामंत्री चिंटू शर्मा , युवा मोर्चा मंडल के अध्यक्ष अमन प्रसाद , भाजपा युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष संतोष मुखर्जी और नॉर्थ विधानसभा इंचार्ज बच्चु भंडारी समारोह में शामिल हुए। इस समारोह में रोहित राय आयुष संघाई एवं कई भाजपा युवा मोर्चा के सदस्यों ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया । जहां पिछले साल 14 दिसंबर के दिन धार्मिक अनुष्ठान के बाद किए गए कंबल वितरण के दौरान हुए भगदड़ में घटी अप्रिय घटना ने बीजेपी के युवा कार्यकर्ताओं को हताश कर दिया था , उन्हें शांत कर दिया था ,

वही बीजेपी नेता अभिराज शर्मा ने इस होली मिलन समारोह का आयोजन कर कार्यकर्ताओं के आत्मविश्वास में बढ़ोतरी कर दी। जिससे कार्यकर्ताओं का उत्साह और जोश देखने लायक था। समारोह में शामिल सभी अतिथियों एवं सदस्यों ने एक-दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर होली की खुशियां बाटीं।

Leave a Reply