वार्ड 29 में वाममोर्चा प्रार्थी ने किया प्रचार
बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल नगरनिगम 29 नंबर वार्ड के वामपंथी उम्मीदवार हेमंत मिश्राने विभिन्न इलाको में चुनाव प्रचार किया। हेमंत मिश्रा ने ने कहा कि आसनसोल नगरनिगम में भ्रष्टाचार मुक्त बोर्ड बनाने के लिए वाममोर्चा का साथ दें। गारूई नदी के संस्कार के लिए युवाओं के रोजगार के लिए गली – नली की साफ सफाई के लिए स्ट्रीट लाइट के लिए दुख – सुख का सेवक की लड़ाई के लिए सेवक के रूप में चुने। इस दौरान अरुण पाण्डेय ,सपना घोस, झरना चौबे, उमा बाग, मोहम्मद मुजीब अंसारी,देव दास रॉय,मुजीव, उत्तम मंडल थे



