West Bengal में Covid Test हुआ सस्ता, अब मात्र इतने में रुपये में होगी जांच
सरकार के निर्देश से लगभग 50 फीसदी कटौती
बंगाल मिरर, कोलकाता ः West Bengal में covid test हुआ सस्ता, अब मात्र इतने में रुपये में होगी जांच। वेस्ट बंगाल क्लीनिकल इस्टैब्लिशमेंट रेगुलेटरी कमिशन की ओर से एक अधिसूचना जारी करके आरटीपीसीआर( RT-PCR) के टेस्ट की रेट को घटाकर 500 रुपये कर दिया गया है। इसे सभी निजी लैब व अस्पतालों को मानना होगा। कमीशन के चेयरमैन जस्टिस असीम कुमार बनर्जी ने बताया कि वर्तमान समय में सभी किट्स की कीमतों में कमी को ध्यान में रखते हुए ऐसा फैसला किया गया है। इससे पहले यह कीमत 950 रुपये निर्धारित थी।




गुरुवार को राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने West Bengal में Covid Test लागत कम करने को लेकर एक निर्देशिका जारी की । यह निर्देशिका गुरुवार से ही प्रभावी हो गई है । गौरतलब हो कि लगभग 2 साल से कोरोना महामारी से पूरा देश परेशान है । स्थिति अभी भी नियंत्रण में नहीं है । हाल ही में ओमिक्रॉन वैरिएंट के कारण कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है । राज्य में भी कई लोग प्रभावित हुए से गया । हैं । ऐसे में कोरोना टेस्ट का खर्च कम इसे देखते हुए ही यह फैसला लिया किया जा रहा है । डॉक्टरों ने बार – बार कहा है कि कोरोना टेस्ट की दर घटाए बिना संक्रमण पर काबू पाना लगभग नामुमकिन है । जैसा कि आम लोगों में कोरोना के लक्षण काफी आम हो गए हैं , हाल ही में यह देखा गया है कि बहुत से लोग टेस्ट कराने में दिलचस्पी नहीं ले रहे में हैं ।
इसके अलावा , कई लोगों के लिए लागत एक बड़ी समस्या है । शायद यह एक कारण है कि वे इतना खराब प्रदर्शन क्यों कर रहे हैं । जैसा कि आम लोगों में कोरोना के लक्षण काफी आम हो गए हैं , हाल ही में यह देखा गया है कि बहुत से लोग टेस्ट कराने में दिलचस्पी नहीं ले रहे हैं । इसके अलावा , कई लोगों के लिए लागत एक बड़ी समस्या है । शायद हालांकि , राज्य में संक्रमितों की संख्या में काफी कमी आई है । लगातार तीन दिनों से राज्य में रोजाना कोरोना का संक्रमण पांच हजार से नीचे देखा जा रहा है । पॉजिटिविटी दर भी काफी नीचे आ गयी है हालांकि , मौतों की संख्या को लेकर अब भी चिंता बनी हुई है । वहीं , देशभर में कोरोना वैक्सीन की कीमतों में कमी की खबर है । कोविशील्ड और कोवैक्सीन की प्रति खुराक की लागत को कम किया जा सकता है ।
West Bengal Liquor: सुराप्रेमियों के घर पहुंचेगा मनपसंद ब्रांड