Bihar-Up-JharkhandKULTI-BARAKAR

सांकतोड़िया की युवती से धनबाद में मानवता को शर्मसार करने की घटना

पति पर वीडियो बनाकर दोस्तों के साथ हमबिस्तर होने के लिए दबाव डालने का आरोप

बंगाल मिरर, एस सिंह, आसनसोल : झारखंड के धनबाद जिले  से मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। इस घटना में आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट क्षेत्र के कुल्टी थाना अंतर्गत सांकतोड़िया इलाके की  युवती ने झारखण्ड के धनबाद जिले के केंदुवाडीह थाना अंतर्गत गोधर बस्ती निवासी अजय के ऊपर गंभीर आरोप लगाया है। आरोप है कि उसके पति ने पहले तो उसका नग्न वीडियो बनाया। जिसके बाद उस वीडियो को अपने दोस्तों को दिखाया और उसका सौदा करना शुरू कर दिया। 


सौदे के तहत जब पीड़ित अपने पति के दोस्तों के साथ हम बिस्तर होने के लिये तैयार नही हुई तब पति ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। कई-कई दिनों तक भूखा भी रखा, एक दाना तक नही दिया। प्रताड़ना का या खेल कई दिनों तक चला जब मामला हद से पार हो गया तब जाकर युवती ने घटना की जानकारी अपने माता-पिता को दी। जिसके बाद युवती के माता-पिता धनबाद के गोधर अपनी बेटी के ससुराल पहुँचे। जहाँ उनकी बेटी के ससुराल वालों के साथ काफ़ी बहस चली और मामला केंदुआ डीह थाना पहुंचा। 

read also : JBCCI 11 की तीसरी बैठक होगी पहले, सेफ्टी स्टैंडिंग कमेटी की बैठक बाद में


जहाँ थाना ने दोनो पक्षों को समझा बुझाकार वापस घर भेज दिया। घर जाते ही पीड़ित युवती के पति ने उसके ऊपर अपने दोस्तों के साथ हम बिस्तरी करने के लिये दोबारा टॉर्चर करने लगा और उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। वहीं मौका पाकर युवती अपने पति के घर से भाग खड़ी हुई और जैसे-तैसे धनबाद स्टेशन पहुंच गई। जहाँ से किसी राहगीर से मोबाईल मांगकर अपने माता-पिता को फोन किया। जिसके बाद पीड़ित युवती के माता-पिता अपनी बेटी को मदद करने के लिये धनबाद स्टेशन पहुंच गये और बेटी को न्याय दिलवाने के लिये धनबाद के महिला थाना पहुंच गये। जहाँ उनको घंटो बैठाकर रखा गया और काफी मशक्कत के बाद युवती का शिकायत लिया गया। 

read also : Asansol में मंडप छोड़ भागा दूल्हा, पहली पत्नी पहुंची बच्चों साथ मंडप में


उस युवती की बिगड़ी हालात को देखते हुए थाने की महिला अधिकारियो ने यह लिखवा लिया की वो पहले अपना इलाज करवाये और इलाज करवाकर थाना आये उसके बाद उसकी शिकायत पर पुलिस करवाई करेगी। पीड़ित युवती के परिजनों ने महिला थाना अधिकारी के कहे अनुसार सब कुछ लिखकर दे दिया और अपनी युवती का इलाज करवाने के लिये आसनसोल लेकर चले आये हैं। यह सोचकर की बेटी के स्वस्थ होने पर वह अपनी बेटी को न्याय दिलवाने के लिये एक बार फिर वापस महिला थाना जायेंगे। इस बार क्या पुलिस पीड़िता की मदद करेगी या फिर  या मामले का लीपापोती हो जायेगा। इस तमाम मामले को लेकर पीड़ित के मन मे अब भी संशय बना हुआ है।

Leave a Reply