SAIL ISP PBS 2 में विस्फोट
बंगाल मिरर, एस सिंह, बर्नपुर: SAIL ISP PBS 2 में विस्फोट। स्टील अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया लिमिटेड के बानपुर स्थित इस्को स्टील प्लांट में बुधवार को डाउन के दौरान pbs 2 में विस्फोट से अफरा-तफरी मच गई।
बताया जाता है कि बुधवार को ब्लास्ट फर्नेस के बॉयलर टू के पास गैस हेड में विस्फोट हो गया। यह विस्फोट शटडाउन लिए जाने के दौरान हुआ । इस विस्फोट के कारण प्लांट में मामूली क्षति हुई है कोई हताहत या किसी के घायल होने की कोई खबर नहीं है प्रबंधन का कहना है कि यह मामूली घटना है इससे उत्पादन पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा