ASANSOL

Asansol में मतगणना को लेकर जानें सबकुछ, रात बीतने का इंतजार

कल खुलेगा 431 उम्मीदवारों की किस्मत का पिटारा

बंगाल मिरर, आसनसोल : ( Asansol News Live Today )  Asansol में मतगणना को लेकर जानें सबकुछ, रात बीतने का इंतजार. आसनसोल नगरनिगम चुनान में 106 वार्डों में 431 उम्मीदवारों का भाग्य इवीएम में कैद है। कल सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू होगी। वहीं दूसरे चरण की मतगणना 11 बजे शुरू होगी। एसडीओ सह एमआरओ अभिज्ञान पांजा ने कहा कि मतगणना पूरी होने में छह घंटे का समय लग सकता है।आसनसोल पालीटेक्नीक में पहली बार मतगणना होने जा रही है। यहां कड़े सुरक्षा बंदोबस्त किये गये हैं। यहां सुरक्षा के मद्देनजर करीब डेढ़ हजार पुलिस कर्मी तैनात रहेंगे। चुनाव आयोग की अनुमति पत्र के बिना किसी के प्रवेश पर रोक रहेगी। वहीं उम्मीदवारों के साथ भी एक ही एजेंट अंदर जा सकेगा।

Asansol में मतगणना 

आसनसोल नगरनिगम के 106 वार्डों की गिनती दो चरणों में होगी। पहले एक से 53 नंबर वार्ड और फिर 54 से 106 नंबर वार्ड के वोटों की गिनती होगी। आसनसोल पालीटेक्नीक कालेज के दो मंजिलों पर सात हॉल में गिनती होगी। सबसे अधिक 18 तथा सबसे कम 5 राउंड की गिनती होगी। एक टेबल पर एक ही वार्ड की गिनती होगी। कुल 53 टेबल रहेंगे। सभी गिनती संपन्न होने पर ही दूसरे चरण की गिनती शुरू होगी। गौरतलब है कि आसनसोल नगरनिगम के 106 वार्डों में 73.19 फीसदी मतदान हुआ था। कुल 9 लाख 42 हजार 090 मतदाता थे।

read also Asansol नगरनिगम के किस वार्ड में किससे है भिड़ंत, पढ़ें सबसे पहले

read also Asansol में DUARE SARKAR जाने कहां लगेंगे camp

Asansol में 33 गिरफ्तार, 72 फीसदी मतदान

Leave a Reply