सभी पार्षद वार्ड के विकास , शांति और भाईचारा पर ध्यान दे और हारे प्रत्याशी सहयोगी बने विरोधी नहीं : फिरोज खान ( एफके )
बंगाल मिरर, आसनसोल: एफके ग्रुप के प्रबंध निदेशक और सामाजिक कार्यकर्ता फिरोज खान ( एफके ) ने आसनसोल नगर निगम चुनाव में सभी विजयी उम्मीदवारो को मुबारकबाद दिए । साथ ही साथ फिरोज खान ने बताया कि जो भी पार्षद विजयी हुए हैं , उन पर आवाम ने अपना भरोसा जताया है , इसलिये अब सभी जीते हुए पार्षदो का ये जिम्मेवारी और कर्तव्य बनता है कि वार्ड के विकास और आवाम के हर काम में ध्यान दे ।
एक बात का खास ध्यान रखे की चुनाव संपन्न हो चूका है और अब सब लोग आपस में शांति और भाईचारा बनाते हुए , मिल कर वार्ड का विकास और आम लोगो की समस्याओं का समाधान में तत्पर रहे । वही जो चुनाव हार गए हैं , वो चुनाव में हारे हैं , जिंदगी से नहीं हारे हैं , इसलिए खुद पर आत्मविश्वास रखकर जीते हुए पार्षदो का सहयोगी बने , ना कि विरोधी बने । उनका सहयोग करे और सब मिल कर वार्ड का डेवलपमेंट करे और आम लोगो की समस्याओं में साथ खड़े रहे ।