PANDESWAR-ANDAL

Andal वर्चस्व को लेकर टीएमसी के दो गुट भिड़े, बमबाजी

बंगाल मिरर, सोनू, अंडाल : ( Asansol Durgapur News Today ) अंडाल थाना के बनबहाल फांडी अंतर्गत खांद्रा खेल मैदान में बुधवार रात करीब 11 बजे हुई बमबाजी ( Bombing )  को लेकर इलाके में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई। घटना के आरोप में पुलिस ने दोनो गुटों के दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया। अपने-अपने समर्थकों की रिहाई की मांग पर गुरुवार की सुबह दोनों पक्षों के लोग अंडाल थाने में एकत्रित हुए एवं अपने समर्थकों की रिहाई की मांग की। 


आंदोलनकारियों की ओर से करीब एक दर्जन लोगों ने अंडाल थाना प्रभारी शांतनु अधिकारी से मुलाकात की एवं दूसरे पक्ष के लोगों पर आरोप लगाते हुए कार्यवाही की मांग की। इस दौरान प्रदर्शनकारियों एवं पुलिस के साथ तीखी नोकझोंक देखने को मिली। पुलिस द्वारा घटना की पुनः छानबीन कर दोषी पर कार्यवाही करने के आश्वासन पर मामला शांत हुआ। 


इस विषय में अंडाल प्रखंड युवा तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष गणेश बाध्यकर ने कहा कि विगत रात फुटबॉल ग्राउंड में मैं और हमारे समर्थक आगामी 7 तारीख को होने वाली माध्यमिक परीक्षा के समय छात्र छात्राओं को प्रोत्साहित करने को लेकर चर्चा कर घर वापस लौट गए थे तभी कुछ देर बाद पता चला कि वहां हमारे कुछ समर्थकों के साथ झमेला हुआ है और उनके वाहन पर बम बाजी भी की गई इन्होंने तृणमूल के दो गुटों में झमेला होने की बात को अस्वीकार करते हुए कहा कि पता नहीं किस कारण और किस मकसद से हमारे समर्थकों के ऊपर बम बाजी की गई पुलिस प्रशासन एवं हमारे संगठन के उच्च नेताओं को इस विषय में छानबीन करनी चाहिए तभी सच का पता चलेगा हमारे इस क्षेत्र में तृणमूल कांग्रेस के बीच किसी प्रकार की गुटबाजी नहीं चल रही है

इस विषय में तृणमूल कांग्रेस खांद्रा अंचल के अध्यक्ष आशीष भट्टाचार्य ने कहा कि क्या हुआ है विगत रात को मैं इस विषय में विस्तार रूप से नहीं जानता लेकिन पुलिस के द्वारा संजय धिवर नमक युवक जो कि पुराना तृणमूल कांग्रेस समर्थक है जिसने तृणमूल कांग्रेस के लिए बहुत कार्य किया है वह तृणमूल कांग्रेस पार्टी कार्यालय के समक्ष रखी अपनी दो चक्का वाहन को लेने आ रहा था उसी दौरान कुछ असामाजिक तत्व ने उसे घेर कर बड़ी घटना का अंजाम देने की कोशिश कर रहे थे उसी समय दो गुटों में झड़प हुई है हमारे समर्थक के ऊपर में उनके द्वारा बम फेंका गया एवं कई राउंड गोली फायरिंग भी की गई यह सोची समझी साजिश के तहत सारा कार्य हुआ है जो पूरी तरह से निंदनीय है आज थाने में शक्ति प्रदर्शन काबिल नजारा तृणमूल दल के ही नेताओं के समर्थन में देखा गया यहां पर तृणमूल कांग्रेस का गुटबाजी नहीं तो क्या है


अंडा थाना प्रभारी शांतनु अधिकारी ने कहा कि पुलिस अपना कार्य करते हुए दोनों गुटों के नेताओं से लिखित शिकायत मांगा परंतु दोनों दलों की ओर से कोई लिखित शिकायत नहीं मिलने पर दोनों गुटों के पकड़े गए युवकों को छोड़ दिया गया
सीपीएम नेता तूफान मंडल ने कहा कि हास्य कर बात है तृणमूल का छोटा झमेला जो कि स्थानीय पार्टी ऑफिस में ही सुलझा जा सकता था उसे थाना तक पहुंचना पड़ा आगे कहा कि तृणमूल में आपसी कलह एवं दरार सापेक्ष रूप से देखा जा रहा है


बीजेपी नेता प्रसून भट्टाचार्य ने कहा कि पुरानी रंजीत दोनों गुटों के समर्थकों में है जोकि विगत कई महीनों से चल रहा है साथ ही खांद्रा पंचायत इलाके में कोयला डियो का कार्य होता आ रहा है जो फिलहाल अभी बंद है झमेला वहां पर है जिसे अभी तक सुलझाया नहीं जा सका यह आग कभी भी फिर सुलग जा सकता है प्रशासन को मुस्तैद रहना अति आवश्यक है

Leave a Reply