ASANSOL

श्री विश्वकर्मा कल्याण संघ चैरिटेबल ट्रस्ट आसनसोल का अधिवेशन

बंगाल मिरर, आसनसोल : श्री विश्वकर्मा कल्याण संघ चैरिटेबल ट्रस्ट आसनसोल का छठां अधिवेशन का आयोजन रविवार को गुजराती भवन में किया गया। ट्रस्ट विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर हर वर्ष वार्षिक अधिवेशन करती आ रही है। इस दौरान अध्यक्ष सौदागर मिस्त्री, सचिव आनंद प्रसाद शर्मा डा. राजेन्द्र शर्मा, डा. शिवशंकर शर्मा, नरेश शर्मा, उदय शर्मा, भरत शर्मा, संजय शर्मा, ओंकार मिस्त्री, सुरेश शर्मा, एसएन शर्मा, मनोज विश्वकर्मा, बद्री विश्वकर्मा, विजय विश्वकर्मा, डा. इंद्रमणि शर्मा समेत बड़ी संख्या में विश्वकर्मा समाज के लोग उपस्थित थे।


 सचिव आनंद प्रसाद शर्मा ने कहा कि ट्रस्ट का उद्देश्य सामाजिक एकता और विकास के साथ साथ समाज में फैली कुरीतियों को दूर करना, नारी जाति का उत्थान, वैवाहिक परिचय , स्वास्थ्य-रक्षा एवं शिक्षा तथा राजनैतिक क्षेत्र में समाज को प्रोत्साहित करना, समाज के असहाय वृद्धजनों एवं विधवा महिलाओं के कल्याण हेतु कार्य करना है। उन्होंने कहा कि समाज के विकास के लिए संगठित होना जरूरी है। 

Leave a Reply