ASANSOL

Holi के मद्देनजर रेलयात्रियों की सुरक्षा को लेकर RPF अलर्ट

बंगाल मिरर, कुमार पप्पू, आसनसोल : ( Indian Railway ) आसनसोल रेल मंडल के ( RPF Alert ) वरिष्ठ सुरक्षा आयुक्त चंद्र मोहन मिश्रा ने बताया कि होली का पर्व बहुत ही महत्वपूर्ण पर्व होता है इसे देखते हुए बहुत सारे लोग ऐसे होते हैं जो दूर-दराज में काम करते हैं और और होली का पर्व मनाने को लेकर अपने घर वापस लौटते हैं कई लोग कुछ रकम लेकर भी ट्रेन में सवार होकर आते हैं इसी को देखते हुए नशाखुरानी के गिरोह लोग सक्रिय हो जाते हैं और यात्रियों से लूटने का प्रयास की प्लान करते हैं ।

RPF Matangini Squad
chandra mohan mishra, SR DSC, RPF


उसके बाद बहुत सारे लोग ऐसे हैं जो ट्रेनों में लगेज लिफ्टर लोग भी सक्रिय हो जाते हैं सामानों की चोरी करने के लिए इसी को देखते हुए जब होली पर्व आते हैं तभी हमलोगों ने अपने रेलवे सुरक्षा बल के जवानों के साथ एक एक बैठक कर  सभी इंस्पेक्टर और सब इंस्पेक्टर पूरे आसनसोल मंडल के सभी पोस्ट के अधिकारी उपस्थित थे. उन्हें निर्देश दिया गया कि ट्रेनों में सुरक्षा की व्यवस्था को गंभीर रूप से लिया जाए


 जिसे एक स्पेशल टीम बनाया गया है और लगेज लिफ्टर को लेकर भी एक स्पेशल टीम बनाया जाता है सभी सिविल में घूमते हैं चीन में प्लेटफार्म में कुछ-कुछ ट्रेन ऐसे होते हैं जिसमें अपराधियों लोगों ने अपना टारगेट बनाते हैं उस ट्रेन पर विशेष नजर रखने को कहा जाता है ट्रेन में इस कॉपी करते समय भी जवानों को विशेष नजर रखने के लिए कहा जाता है किसी यात्री पर अगर कोई संदेह हो तो उसे पूछताछ भी कर सकते हैं उसके साथ साथ स्टेशनों में सीसीटीवी कंट्रोल रूम में जो भी जवान कार्य करते हैं उन्हें भी अलर्ट कर दिया जाता है


 सीसीटीवी कैमरा के माध्यम से अपराधियों पर कड़ी नजर रखें और उसके साथ साथ बिहार में शराब बंदी होने के कारण होली के पर्व में शराब के सेवन ज्यादा होती है इसी को देखते हुए शराब की तस्करी पर भी विशेष कर कर हमारे जवानों को ट्रेन में जांच करने का निर्देश दिया गया उसके साथ साथ स्टेशन में प्रवेश करते समय किसी भी यात्री के सूटकेस पर अगर कोई संदेह होता है तो जांच पड़ताल करने का भी निर्देश दिया गया है जवानों को लगेज के माध्यम से शराब की तस्करी होती है इस पर भी विशेष ध्यान रहेगी शराब की तस्करी को लेकर कुछ महिला भी इसमें शामिल रहती हैं इसको लेकर महिला पुलिस को भी निर्देश दिया गया है किसी अनजान महिला पर अगर कोई शक हो उनके सामानों पर तो आप उनकी जांच कर सकते हैं

Leave a Reply