ASANSOL

Asansol नगरनिगम में मैराथन बैठक, लिये गये महत्वपूर्ण फैसले

बंगाल मिरर, आसनसोल : ( Asansol Live News Today ) आसनसोल नगर निगम के सभी विभागों के अधिकारियों के साथ मेयर बिधान उपाध्याय ( Bidhan Upadhyay ) और निगमायुक्त नितिन सिंघानिया ( Nitin Singhania ) ने आज एक समीक्षा बैठक की इस मौके पर आसनसोल नगर निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी,  घोषित दोनों उप मेयर अभिजीत घटक और वसीम उल हक सहित तमाम अधिकारी गण उपस्थित थे ।


इस मौके पर मेयर  विधान उपाध्याय ने कहा कि इससे पहले भी इस तरह की एक समीक्षा बैठक की गई थी जहां आसनसोल निगम निगम के सभी विभागों के अधिकारियों के साथ विचार विमर्श किया गया था विधान उपाध्याय ने कहा कि आने वाले गर्मी के मौसम को देखते हुए पानी की समस्या को दूर करने पर खास तवज्जो दिया जाएगा इसके तहत 53000 नए कनेक्शन दिए जाएंगे वही गारूई नदी को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए नपाई का काम शुरू हो चुका है हाउसिंग फार आल के लिए घर बनाने के लिए पैसों का इंतजाम पर भी चर्चा हुई 


साथ ही बिजली पानी और सड़क की व्यवस्था को भी और चाक-चौबंद करने को लेकर आज की बैठक में चर्चा की गई इसके साथ ही आने वाली गर्मियों को देखते हुए अप्रैल महीने तक ओवर हेड टैंक को चालू करने पर भी फैसला लिया गया निगम आयुक्त ने कहा टैक्स और लाइसेंस के बकाया वसूली पर जोर दिया जायेगा। होर्डिंग, पार्किंग से भी राजस्व बढ़ाया जायेगा। बस स्टैंडों का सुंदरीकरण होगा। गारूई नदी का अन्य संबंधित विभागों के साथ संयुक्त निरीक्षण किया जायेगा। 

Leave a Reply