ASANSOL

Tata Steel बना Champion , SAIL ISP को दी शिकस्त

SPSB इंटर स्टील प्लांट फुटबॉल चैंपियनशिप का फाइनल

बंगाल मिरर, एस सिंह, बर्नपुर : Tata Steel बना Champion सेल आइएसपी ( SAIL ISP) के स्पोर्ट्स विभाग की ओर से एसपीएसबी इंटर स्टील प्लांट ( SPSB) फुटबाल चैंपियनशिप का फाइनल मैच सोमवार को बर्नपुर फुटबाल मैदान में आयोजित किया गया । फाइनल मैच में टाटा स्टील का मुकाबला आइएसपी की टीम से हुआ । फाइनल मैच के पूर्व आइएसपी के कार्यकारी ईडी ( पीएंडए ) अनूप कुमार सहित अधिकारियों , आइओए पदाधिकारियों तथा श्रम संगठनों के प्रतिनिधियों ने दोनों टीम के खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर उनका उत्साह बढ़ाया ।

Tata Steel बना Champion

मैच के प्रथम सत्र के हाफ में टाटा स्टील टीम के खिलाड़ियों ने शानदार खेल का प्रदर्शन कर एक गोल कर बढ़त बना ली । वहीं मैच के प्रथम सत्र के बाद आइएसपी टीम को गोल करने का कई अवसर मिले पर असफलता हाथ नही लगी । अंततः टाटा स्टील ने 1 – 0 गोल से आइएसपी टीम को परास्त कर मैच को जीत लिया ।

पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान उपविजेता टीम को सीजीएम ( पीएंडए ) सुस्मिता राय ने उपविजेता तथा विजेता टीम को सीजीएम ( बिजनेस एक्सीलेंस ) व एसपीएसबी के उपाध्यक्ष एमई शम्सी ने ट्राफी व मेडल प्रदान किया । इस अवसर पर एसपीएसबी के सचिव सुभाष रजक , अरविंद , कामलेंदु मिश्रा सहित कई अधिकारी उपस्थित थे । (Tata Steel बना Champion) चैंपियनशिप में कुल आठ टीमों ने हिस्सा लिया था ।

Read also: Exit Poll 2022 : Punjab में आप की सरकार, उत्तराखंड में कांग्रेस, गोवा त्रिशंकु UP में योगीराज के आसार

Leave a Reply