KULTI-BARAKAR

दूध 50 रुपये लीटर करने की मांग

बंगाल मिरर, संजीव यादव, बराकर : ( Asansol Barakar News Today )शिल्पांचलवासियों को लगेगा महंगाई का झटका, रूस-यूक्रेन के बीच जारी युद्ध के कारण पहले ही पेट्रोल, डीजल, खाद्य तेल की कीमतें बढ़ रही है। अब दूध भी महंगा हो सकता है।  दूध की कीमत मे बढ़ोतरी करने को लेकर बराकर कुल्टी दुध विक्रेता संघ ने बराकर चेम्बर्स ऑफ कॉमर्स के साथ बैठक किया बैठक की अध्यक्षता चेम्बर्स के अध्यक्ष शिब कुमार अग्रवाल ने किया । 


बैठक मे दुध बिक्रेता संघ अध्यक्ष मनोहर यादव ने कहा कि 2 वर्ष पूर्व 43 रुपये लीटर किया गया था लेकिन इन दो सालों में जानवरों की कीमत औऱ जानबर की चारा की कीमत मे भारी उछाल होने के कारण दुध की कीमत 50 रुपये लीटर किया जाय इस संबंध मे श्री अग्रवाल ने मिठाई दुकानो से बार्ता करने पर मिठाई दुकानों ने बताया कि मिठाई की अग्रिम राशि पूर्व की रेट पर ले रखे हैं अगली बेठक मैं बिचार किया जाएगा 
बैठक में अजय यादब ,शिब नारायण यादब सत्य नारायण यादब बनेलायादब नंदू यादब बलटू यादब संजय यादब, संजीब यादब सहित अन्य लोग उपस्थित थे ।

Leave a Reply