Raniganj, jamuria

George Academy की रानीगंज शाखा का उद्घाटन

बंगाल मिरर, रानीगंज : :-George Academy के नए ब्रांच का रानीगंज शहर के एनएसबी रोड में उद्घाटन हुआ। शनिवार को रानीगंज चेंबर ऑफ कॉमर्स के निवर्तमान अध्यक्ष प्रदीप बाजोरिया, रवि मित्तल और पत्रकार विनोद कुमार जायसवाल ने संयुक्त रूप से फीता काटकर जॉर्ज एकेडमी नई शाखा का उद्घाटन किया। इस मौके पर जॉर्ज ओस्टा समेत एकेडमी के छात्र भी मौजूद थे। जॉर्ज एकेडमी द्वारा आसनसोल के बाद रानीगंज में यह दूसरी शाखा खोली गई है।

जॉर्ज एकेडमी में सीबीएसई, आईसीएसई, आईएससी के 9वीं से लेकर 12वीं तक के विद्यार्थियों के लिए एक्सपीरियंस्ड फैकल्टी के साथ ही वीडियो बैकअप क्लास, मोबाइल एप्प पर ई बुक्स, लाइब्रेरी समेत अन्य कई सुविधाएं छात्र-छात्राओं को उपलब्ध कराई जाएंगी। नियमित रूप से टेस्ट, छात्रों एवं अभिभावकों की मीटिंग, पर्सनल अटेंशन के साथ जॉर्ज एकेडमी के क्लासरूम प्रोग्राम में और भी कई तरह की खासियत है।

Leave a Reply